Kota News: एजुकेशन हब कोटा शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोबरा सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. रविवार को सुबह शहर के रायपुरा इलाके के एक मकान में रखे जूतों में कोबरा सांप छिपा हुआ मिला. जैसे ही उस घर का लड़का जूते पहनने आया कोबरा ने लड़के पर हमला कर दिया. हालांकि लड़का सांप के हमले से बाल- बाल बच गया. स्नैक कैचर गोविंद शर्मा द्वारा सांप को रेस्क्यू कर लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/nUeKN35