महज 23 साल के सोनू इनोवेटिव कृषक सम्मान से सम्मानित होने के साथ-साथ राष्ट्रीय उद्यान रत्न के लिए भी चुने जा चुका हैं. सोनू मुख्य रूप से परवल की खेती करते हैं. वो कहते हैं कि परवल की खेती मुनाफे का सौदा है. यही कारण है कि लगभग छह एकड़ भूमि में सोनू परवल उगाते हैं. इससे औसतन प्रति माह उन्हें करीब दो लाख रुपये की कमाई हो जाती है
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/ZaPdjVv