Impur Election 2023: नगालैंड की इम्पुर (ST) विधानसभा सीट (Impur Assembly Seat) बेहद ही खास सीटों में शुमार है. इस सीट पर 2018 के चुनावों में एनपीएफ (NPF) के डॉ. इम्तीवीपांग आयर (DR IMTIWAPANG AIER) ने एनडीपीपी (NDPP) के टी एन मनेन (T N MANNEN) को मात्र 62 मतों के अंतराल से शिकस्त दी थी. साल 1974 से लेकर 2018 तक कांग्रेस ने 7 और NPF ने 1 चुनाव जीते हैं. इसके चलते यह सीट कांग्रेस के बड़े गढ़ के रूप में जानी जाती रही. इस बार एनडीपीपी ने टी एन मनेन (TN Manen) को फिर से चुनावी दंगल में उतरा गया है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/aZ3IiGm