झुंझुनूं. राजस्थान इन दिनों वेडिंग डेस्टिनेशन (Wedding Destination) के रूप में काफी फेमस हो रहा है. यहां एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार और अन्य बड़ी-बड़ी सेलिब्रेटी आकर शादियां कर रहे हैं. वहीं राजस्थान के स्थानीय वाशिंदे भी लीक से हटकर शादी समारोह करने में जुटे हैं. ऐसा ही एक शादी समारोह दो दिन पहले झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के छापाली गांव में आयोजित हुआ. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन (Bride and Groom) ने अग्नि के सात फेरे नहीं लिए बल्कि संविधान की शपथ लेकर शादी की. इस शादी समारोह के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं. रिपोर्ट- कृष्ण शेखावत.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/dTZKCtU
फेरे नहीं संविधान की शपथ लेकर की शादी: पांडाल में लगाए महापुरुषों के फोटो, चर्चा में अनोखा विवाह
0
February 19, 2023