राजस्थान का शापित गांव: राजस्थान सांस्कृतिक रूप से संपन्न राज्यों में से एक है. यहां के खानपान की चर्चा देश के साथ विदेशों तक में होती है. इसी तरह राजस्थान में कई तरह की प्रथाएं, मान्यताएं, लोककथाएं और धारणाएं भी प्रचलित हैं. दरअसल, राजस्थान के चूरू जिले में एक गांव है. बताया जाता है कि इस गांव में पिछले 700 वर्षों से कोई दो मंजिला मकान नहीं बना है. इसकी वजह के पीछे शताब्दियों पुरानी एक कहानी है. गांव को एक विधवा ने श्राप दिया था कि यदि किसी ने दो मंजिला मकान का निर्माण किया तो उसके साथ अनिष्ट होगा. आज भी इस शापित गांव में कोई दो महल का मकान बनाने का जोखिम नहीं उठाता है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/bxFJ5Us