Amit Shah in Gangtok Cooperative Dairy Conclave: भारत सरकार ने मल्टी डायमेंशन पैक्स योजना बनाई. यह बहुत बड़ी मांग थी कि सहकारिता से गरीबी उन्मूलन का काम किया जाए. इस योजना के जरिए लाखों करोड़ों वनबंधु, कृषक इससे जुड़े हैं. पीएम ने सहकारिता मंत्रालय का निर्माण कर इनके कल्याण का काम किया है. गुजरात की बात सिक्किम में इसलिए बता रहा हूं क्योंकि सहकारिता में बहुत संभावना है. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सिक्किम राज्य को पूर्व का स्विट्जरलैंड कहते हुए कहा कि यह अब सहकारिता का भी केन्द्र बनना चाहिए.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/YNzoI6t
Amit Shah: सिक्किम को सहकारिता का केंद्र बनाने की जरूरत- कोऑपरेटिव डेरी कॉन्क्लेव में बोले गृह मंत्री अमित शाह
0
October 07, 2022