नोएडा (Noida) के 77 स्पॉट पर कैमरे लगाने का काम इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत किया गया है. इस योजना पर 88 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. 22 जगहों पर वैरिएबल मैसेज साइनबोर्ड लगाने की भी योजना है. बोर्ड की खासियत यह है कि रास्ता बताने के साथ ही यह आपको शहर के ट्रैफिक की भी जानकारी देते रहेंगे, जिससे आप कहीं भी ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में न फंसे. जैसे अगर कहीं जाम लगा है, ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Diversion) कर दिया गया है या फिर कोहरे के चलते रास्ता साफ नहीं है तो इसकी सूचना इस बोर्ड पर मिल जाएगी.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/BGCcHv8
लाइव हुए नोएडा की 50 रेड लाइट समेत 77 स्पॉट, जानें अथॉरिटी-पुलिस का प्लान
0
July 06, 2022