Khajrana Ganesh Mandir : देश के सबसे धनी मंदिरों में खजराना गणेश मंदिर का नाम भी शामिल है. यहां भक्तों की ओर से चढ़ावे के कारण ही मंदिर की कुल चल और अचल संपत्ति बेहिसाब है. इसके साथ ही शिर्डी के साईं बाबा, तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की तर्ज पर श्रद्धालु जन यहां भी ऑनलाइन भेंट चढ़ावा अर्पण करते हैं. मंदिर की दानपेटियों में से विदेशी मु्द्राएं भी हर साल अच्छी खासी संख्या में निकलती हैं. खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पंडित विनीत भट्ट के मुताबिक हर दो महिने में मंदिर की दानपेटियां खोलीं जाती हैं जिनमें करोड़ों रुपए की भारतीय मुद्रा के अलावा विभिन्न देशों की मुद्राएं भी मिलती हैं. इनमें डॉलर, पोंड के साथ ही हीरे, सोने- चांदी के आभूषणों के अतिरिक्त प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रियां तक लोग भगवान को अर्पित कर जाते हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/adv7qy4
Interesting Story : औरंगजेब के आक्रमण से बचाने के लिए कुएं में छुपायी थी खजराना गणेश की मूर्ति, जानिए दिलचस्प कहानी
0
June 06, 2022