नरगिस. एक फूल का नाम होता है ये. अंग्रेजी में डैफोडिल (Daffodil) कहते हैं. खूब खुशबू बिखेरता है. और सच में वह भी ऐसी ही थी. जब तक रही, अपने हुनर, अपनी खूबसूरती से उसने सिर्फ खुशबू ही बिखेरी. और जब गई तो अपने किए की खुशबू पीछे छोड़ गई. दिन, महीने, बरस, दशक और सदियां महकाने के लिए. लोगों की ज़ुबान से वह भी ‘नरगिस’ ही कही जाती थी. आज उसके हर जानिब, हर जगह बिखर जाने का दिन है. और उसके चाहने वालों के लिए आज उसकी खुशबू को महसूस करने का दिन है. उसे सांसों में समा लेने का दिन है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/s0FmBJW