Delhi By Election 2022: राजेंद्र नगर विधानसभा (Rajendra nagar constituency) क्षेत्र में दो तबका अगर मिल जाए तो उनका वोट प्रतिशथ 65 फीसदी से ऊपर चला जाएगा. यहां पंजाबी-सिख और पूर्वांचली को एक साथ मिला दें तो यह आंकड़ा 65 प्रतिशत पार हो जाता है. साल 2008 से इस सीट पर पंजाबी और सिंधी हावी रहे हैं, लेकिन परिसीमन के बाद इस सीट पर पूर्वांचली वोटरों का भी बोलबाला हो गया है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/DYheJA6