UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एक नए गठबंधन का ऐलान किया है. इसके 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' का नाम दिया गया है. इसमें ओवैसी के अलावा जन अधिकार पार्टी चीफ बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) और भारत मुक्ति मोर्चा के वामन मेश्राम शामिल हैं. ओवैसी के मुताबिक, अगर हमारा गठबंधन सत्ता में आता है तो 2 मुख्यमंत्री एक ओबीसी (OBC) से और दूसरा दलित समुदाय से होगा. इसके अलावा तीन मुसलमान उपमुख्यमंत्री होंगे. वैसे अब तक असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी 26 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, तो बाबू सिंह कुशवाहा भी काफी प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3tTjD2i