Parliament Winter Session: लोकसभा में चर्चा करने के लिए कुल 83.2 घंटे तय थे जिसमें से सिर्फ 26.5 घंटे कामकाज हुआ. निचले सदन में अधिकतम समय (37 घंटे) गैर-विधायी कार्यों में बीता. वहीं राज्यसभा में 45.4 घंटों में से सिर्फ 21.7 घंटे बहस हुई. संसद में पारित विधेयक भी विभिन्न कानूनों पर वास्तविक चर्चा पर खर्च किए गए कम समय को दिखाते हैं. लोकसभा में दो मिनट की बहस और राज्यसभा में आठ मिनट की बहस के बाद कृषि कानून को निरस्त करने वाला विधेयक पारित किया गया.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3qkGws2