ज्योति नैनवाल ( Jyothi Nainwal) आज चेन्नई ( Jyothi Nainwal) स्थित ऑफिसर्स ट्रनिंग अकादमी से पास आउट हुई हैं. इस खास मौके पर ज्योति के साथ उनके दोनों बच्चे भी मौजूद थे. दोनों बच्चों ने भी आर्मी की पकड़े पहन रखे थे. इस मौके पर ज्योति नैनवाल ने अपने पति की शहादत को याद किया. बता दें कि देहरादून के हर्रावाल निवासी नायक दीपक नैनवाल (Deepak Nainwal) दस अप्रैल 2018 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हो गए थे. दीपक को तीन गोलियां लगी थीं. दीपक एक महीने तक जिंदगी की जंग लड़ते रहे और घर वालों को हमेशा तसल्ली देते रहे कि वह वापस घर आएंगे. हालांकि 20 मई 2018 को वह जिंदगी की जंग हार गए.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3lfkDZJ
Tamil Nadu: शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल सेना में अफसर बनीं
0
November 20, 2021