नाबालिग बच्चे से यौन शोषण के मामले में भरतपुर पुलिस ने एसीबी कोर्ट के निलंबित जज जितेंद्र सिंह गुलिया को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जज को भरतपुर लाया जा रहा है. भरतपुर पुलिस हाईकोर्ट प्रशासन की अनुमति लेकर कल से ही जज गुलिया से जयपुर में पूछताछ कर रही थी. उसके बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पीड़ित मासूम के भी आज 164 के बयान होंगे.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3k3WQuZ
Rajasthan: निलंबित ACB जज जितेन्द्र सिंह गुलिया गिरफ्तार, नाबालिग बच्चे के यौन शोषण का है आरोप
0
November 03, 2021