इन ड्रोन (Drone) की खास बात ये हैं कि ये आधुनिक तकनीक (Modern Technology) और हथियारों (Weapons) से लैस से होंगे और लंबी दूरी तक निगरानी करने में सक्षम होंगे. भारत की ड्रोन खरीदारी सूची में MQ-9B के SeaGuardian/SkyGuardian वेरिएंट शामिल हैं. रक्षा सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में से प्रत्येक को 10 ड्रोन दिए जाएंगे. भारतीय नौसेना पहले से ही दो प्रीडेटर (एमक्यू-9 सी गार्डियन) का उपयोग कर रही है. इन दोनों ही ड्रोन को पिछले साल हिंद महासागर क्षेत्र में निगरानी के लिए अमेरिका से पट्टे पर लिया गया था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/30tMkGE
पाकिस्तान की हर हरकत पर होगी पैनी नजर, अमेरिका से 30 ड्रोन खरीदेगा भारत
0
November 15, 2021