ओडिसा से करीब 150 किलोमीटर दूर एक टापू है, जहां आम लोगों का बैन है. ये एक तरह से देश का ऐसा टापू है, जहां कुछ खास वैज्ञानिक और लोग ही जा सकते हैं. इसे व्हीलर्स द्वीप कहते हैं. इसका नाम एपीजे कलाम द्वीप भी है. ये देश की वो जगह है, जहां से भारत अपनी तकरीबन सभी मिसाइल्स का परीक्षण करता है. अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण भी 28 जून को यहीं हुआ. कैसा है ये टापू
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3xYY67d